सोमवार, 10 मई 2010

अपनी काया को दे नया जीवन

खुबसूरत स्किन केवल बाहरी दिखावे से नहीं बनती है बल्कि इसके लिए स्किन शरीर को भीतर से स्वस्थ होना बहुत जरुरी है। एलोविरा एक ऐसा प्रसिद्ध हर्ब है जो आपकी स्किन को भीतर से स्वस्थ बनाने के साथ-साथ आपके शरीर को भी स्वस्थ बनता है। इसकी अदभुत हीलिंग प्रोपर्टीज अर्थात स्वस्थ करने का गुण इसे अन्य हर्बस से अलग करता है।

एलोविरा
में एंटी बेक्टिरियल और एंटी वायरल विशेषताएँ है। सरल भाषा में कहें तो एलोविरा बैक्टेरिया और वायरल दोनों से बचाव करने में समर्थ है। बहुत से अध्ययन भी इस बात का प्रमाण देते है कि एलोवेरा शारीरिक समस्याओं और सौन्दर्य सम्बन्धी समस्याओं के लिए बहुत लाभकारी है। इसकी यहीं विशेषताओं पर फ़िदा हो कर इसका प्रयोग बहुत से ब्यूटी व हैल्थ प्रोडक्ट्स में होने लगा है। कई सालों से आयुर्वेद में प्रयोग होने वाले इस हर्ब की चर्चा इतनी अधिक है कि अब एलोविरा जैल, क्रीम, लोशन, टैबलेट और जूस आदि के रूप में भी उपलब्ध होने लगा है।

दिखे खुबसूरत एलोविरा के साथ : -
एलोविरा जूस की एंटी बेक्टिरियल विशेषता आपकी स्किन को नया जीवन देने में मदद करता है। एलोविरा शरीर को भीतर से डिटॉक्स करता है और स्किन की नमी को बनाए रखने से मदद करता है जिससे आपकी स्किन स्वस्थ बनता है। नियमित रूप से एलोविरा का सेवन करने पर आपकी स्किन भीतर से खुबसूरत बनती है। इस जूस से न केवल आपकी स्किन को नया जीवन मिलता है बल्कि इससे बढती उम्र का स्किन पर पड़ने वाला कुप्रभाव भी कम होता है। एलोविरा जूस झुर्रियों का इलाज करता है। यह स्किन में कोलाजन और लचीलेपन को बढ़ा कर आपकी स्किन को जवान और खुबसूरत बनाता है। साथ हे यह ब्लैक हैड्स को भी साफ़ करता है।
पायें स्वस्थ काया : -
एलोविरा जूस की रोग प्रतिरक्षात्मक क्षमता को मजबूत करता है जोकि इन्फैक्शन से बचने में मदद करता है। ये शरीर के स्टार एनर्जी स्तर को भी बढ़ता है। साथ ही एलोविरा जूस वजन कम करने में भी मदद करता है।
एलोविरा जूस की सभी विशेषताओ को प्राप्त करने का एक आसान और सरल विकल्प है। बस हर रोज एलोविरा जूस का सेवन करें और अपनी स्किन व शरीर को दे नया जीवन।

मंगलवार, 4 मई 2010

चुटकी में करें स्किन केयर

"मैं तो बस केवल ब्रांडेड प्रोडक्ट्स ही लगती हूँ।" हम सभी इस बात को बड़े ही गर्व के साथ कहते है। मगर यदि आप ब्रांडेड या महंगा प्रोडक्ट का प्रयोग कर उसे रात में हटाना भूल जाये तो शायद लोकल प्रोडक्ट की तरह यह प्रोडक्ट भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है। आइये जानते है कुछ ऐसी ही छोटी छोटी बातें जो आपकी स्किन को गर्मी के इस मौसम में भी स्वस्थ रखने में मदद कर सकते है।

  1. हर रोज सनस्क्रीन अवश्य लगायें। तब भी इसका प्रयोग करें जब आपने पूरी बांह के कपडे क्योंन पहने हो।
  2. हर रात अपनी स्किन को अच्छे से साफ़ कर अपने मेकअप को अवश्य हटाये। क्लींजिंग करना हर प्रकार की स्किन के लिए बहुत जरुरी है।
  3. रात में सोने से पहले मोशचराइजर अवश्य लगायें। यदि आपकी स्किन तैलीय है तो आयल फ्री या जैल बेस्ड मोशचराइजर लगाये।
  4. अपनी स्किन के टाइप के अनुसार ही साबुन या फेस वाश का चुनाव करें।
  5. सप्ताह में एक बार अपने चेहरे को स्क्रब अवश्य करें। साथ ही आप पन्द्रह दिन में एक बार बॉडी स्क्रब का प्रयोग भी करें। ये आपके शरीर से डेड स्किन और जमी गंदगी को दूर करेगा।
  6. यदि आपके चेहरे पर मुहांसे है तो उसे दबा कर फोड़े नही।
  7. हर दूसरे दिन चेहरे पर फेस पैक लगाये।
  8. खूब पानी पिए और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। साथ ही नींद पूरी लें वरना आँखों के नीचे काले घेरे बढ़ सकते है।
  9. किसी के भी बातों में आकर कोई भी स्किन प्रोडक्ट का प्रयोग अपने चेहरे पर न करें।
  10. अपने मेकअप को दूसरों के साथ बिलकुल भी शेयर न करें।

रविवार, 2 मई 2010

सर्फ करें, स्वस्थ रहें


इन्टरनेट हम सभी के जीवन का हिस्सा बन गया है। इन्टरनेट के माध्यम से आप हर विषय पर बहुत सारी जानकारी पा सकते है। जानकारी का भण्डार इन्टरनेट पर सर्फिंग करना आपकी सेहत को भी लाभ देता है। अगर आपको यकीन नहीं होता है तो आईये जानते है इस लेख में।

आज दुनिया एक कंप्यूटर के भीतर समा कर रह गयी है। कंप्यूटर के प्रयोग का यह हल है की अब कंप्यूटर ऑफिस और साइबर कैफे से घर के बेडरूम तक आ गया है। हाई टेक मोबाइल फोन ने तो इन्टरनेट को मोबाइल के फंक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। इन्टरनेट न सिर्फ आपको अपने दूर दूर बैठे दोस्तों से जुड़े रहने में मदद करता है बल्कि यह आपको बहुत सी जानकारियाँ भी उपलब्ध करता है। खेल, फैशन, बॉलीवुड, आदि किसी भी विषय की सर्फ़ सर्फ़ करने हो तो आप उसे आसानी से बिना मेहनत के सर्च की जाने वाली जानकारी को लिखना है और एंटर कर जाना है। बस उसके baad आपके पास बहुत सारी इन्फोर्मेशन एक साथ एक ही पेज पर मिल जाती है।

वैसे इन्टरनेट सर्फिंग आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डालता है। आपको यकीन नहीं हो रहा है न, मगर यह sach है। आईये जानते है कैसे : -
दिमाग को दुरुस्त बनाता है :-
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया में किये गए एक अध्ययन से पता चला है कि इन्टरनेट सर्फ करने से दिमाग दुरुस्त रहता है। यह आपके दिमाग को एक्टिव बनाता है। साथ ही सर्फिंग के दौरान दिमाग में निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। इसलिए मिडल एज और बढ़ती उम्र में इन्टरनेट सर्फ करने से दिमाग स्वस्थ बनता है और बढ़ती उम्र का प्रभाव दिमाग पर कम पड़ता है।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता :-
इन्टरनेट सर्फिंग करने से आपको ताजा जानकारी मिलती रहती है। यह ताजा जानकारी आपके ज्ञान को अपडेट करती रहती है। वैसे इन्टरनेट पर सर्फ की जाने वाली ज्यादातर जानकारियों में से हैल्थ यानि स्वास्थ्य के बारें में लोगो को सर्फ करना बहुत पसंद होता है। एक तरह से देखे तो यह सर्फिंग आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है। आपको इस बात का पता चलता रहता है कि यदि आप अपने स्वास्थ्य के लक्षणों को अनदेखा करते है तो उसका प्रभाव आपके स्वास्थ्य को झेलना पड़ सकता है।
ज्ञान का विकास : -
जाहिर तौर पर यदि आपके घर पर इन्टरनेट है तो आप देश भर की जानकारियों को प्राप्त करते रहते है। न केवल समाचार बल्कि अलग- अलग विषयों पर जानकारी आपके ज्ञान का विकास करने में मदद करती है।

ख़ुशी देती है : -

आप सोच रहे होंगे भला इन्टरनेट आपको कैसे ख़ुशी दे सकता है? मगर इन्टरनेट आपकी ख़ुशी का एक महत्वपूर्ण कारण बन सकता है। इन्टरनेट पर खोले गए आपके पर्सनल अकाउंट, ऑरकुट, फेसबुक, ट्विटर जैसी कम्युनिटी चैटिंग साईट में आप अपने दोस्तों से बार्चित कर ख़ुशी पा सकते है। वैसे आप इनके माध्यम से नए दोस्त भी बना सकते है। अपनो के साथ चैटिंग करना या उनसे मेल के जरिये बातचीत आपको ख़ुशी देती है और आपको अपने दोस्तों से जुड़े रहने में मदद करती है।

किन बातों का ध्यान रखे :-

जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते है ठीक उसी तरह से इन्टरनेट के भी दो पहलू है। जहाँ एक पहली यह बताता है कि इन्टरनेट खराब भी है।
  • इन्टरनेट का प्रयोग सावधानी के साथ करना चाहिए, विशेष तौर पर जब आपके घर पर बच्चे या टीनएजर हो तो आपको इसके प्रयोग पर ध्यान बहुत जरुरी है।
  • सबसे पहले कंप्यूटर जिसमे इन्टरनेट लगा हो उसे बच्चे के कमरें में न रखे। कई बार बच्चे अपनी उम्र से ज्यादा की चीजो को समझने के लिए गलत साईट सर्फ कर सकते है। यह उन बच्चो के लिए गलत साईट सर्फ कर सकते है। ये उन बच्चों के मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है। इस समस्या से बचने के लिए इन्टरनेट ऐसे कमरें में लगाये जहाँ ये देखा जा सकें कि बच्चे नैट पर क्या सर्फ कर रहे है।
  • एडल्ट साईट को ब्लाक कर दे।
  • यदि आपको कोई अनजान व्यक्ति लगातार मेल लिखकर या चैट कर परेशान करें तो उसकी सूचना पुलिस को दें। अनजान व्यक्ति से चैटिंग आपको परेशानी में डाल सकती है।
  • किसी भी कम्युनिटी साईट पर अपनी असल फोटो या व्यक्तिगत जानकारी विस्तार में न दें। इन्टरनेट क्राइम बहुत बढ़ रहा है इसलिए आपको इसके प्रयोग में सावधानी बरतना बहुत जरुरी है।
  • याद रहें कि इन्टरनेट में हर विषय पर बहुत सी सूचनाएं उपलब्ध होती है मगर उसमें दी गयी हर सूचना पूरी तरह से ठीक हो यह जरुरी नही है। कई बार कुछ साईट पर दी गयी जानकारी ठीक नहीं होती है। इसलिए यदि आप स्वस्थ्य सम्बन्धी कोई जानकारी को सर्फ कर रहें है तो हर जानकारी को सही मानने की गलती न करें।

इन्टरनेट के माध्यम से आप बहुत सी जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है, मगर इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक ही करें।