गुरुवार, 30 जनवरी 2014

कैंसर बन जाएं जब आपका साया

 
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो न सिर्फ रोगी के शरीर को नुकसान पहुंचता है बल्कि यह उसके दिमाग, भावनाओं और सामाजिक जीवन को भी नुकसान पहुंचा सकता है। कैंसर का पूरा इलाज कराने के बाद जब रोगी ठीक हो जाता है तब भी उसे अपनी पूरी दिनचर्या और जीवनशैली दोनों में ही बदलाव लाने की जरुरत होती है। आइयें जानते है कि कैंसर रोगी को कैसे कैंसर के बाद अपने जीवन में बदलाव लाने चाहिए। 
 
खुश रहने का करें प्रयास :
 
अक्सर कैंसर रोगी इस बीमारी को हराने के बाद भी इस समस्या के दुबारा जन्म लेने के डर से दुखी या स्ट्रेस में रहने लगता है। कैंसर के रोगी को खुश रहने की जरुरत है। याद रखें कि कैंसर से होने वाली जंग केवल इलाज से नहीं जीती जा सकती है इसके लिए आपको आत्मशक्ति की जरुरत है। खुश रहें और कैंसर को अपने जीवन के एक बुरे पड़ाव के रूप में मान कर एक नए तरीके से जीवन की शुरुआत करें। 
 
अपने अनुभव को बनाये अपना बल :
 
कैंसर से निपटने के बाद आपसे आपके इस अनुभव के बारें में बहुत से लोग बात करेंगे। हर बार जब भी आप अपने अनुभव को किसी से शेयर करें तो उसे बताते समय फक्र महसूस करें। आपने कैंसर को हरा कर बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है जिसे किसी से शेयर करने में घबराएं नहीं। 
 
परिवार के साथ बिताएं समय :
 
अपने परिवार द्वारा दियें जाने वाले केयर का आदर करें। उनकी केयर को दया का न समझे बल्कि उसका आनंद उठायें। अपने परिवार के साथ समय बिताये और फिर से अपने रिश्तों को मधुर बनाने का प्रयास करें। 
 
 
शरीरिक बदलावों को अपनाएं :
 
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उम्र के बढ़ने पर हमारे शरीर में बहुत से बदलाव आते है और हर बदलाव को हमने अपने जीवन में अपनाया है। जब हमने अपने पुरे जीवन में बदलावों को अपनाया है तो कैंसर के बाद भी होने वाले शारीरिक बदलावों का हमने आदर करना चाहिए। 
 
 
सुधारें अपनी जीवनशैली :
 
कैंसर के बाद स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना बेहद जरुरी है। धूम्रपान और एल्कोहल से दुरी रखें और पौष्टिक भोजन का सेवन करें।  ताकि आप स्वस्थ रेह सकें। दिनचर्या में सुधार लाएं और अपने जीवन में बदलाव को देखें। 
 
दवाइयों और टेस्ट को न भूले :
 
कैंसर को हारने का यह अर्थ नहीं है कि कैंसर आपको कभी भी तंग नहीं करेगा।  कैंसर के दुबारा आने कि आशंकाएं हमेशा बनी रहती है।  इसलिए अपने टेस्ट और दवाइयों का नियमित सेवन करते रहें। जागरूक रहें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। 
 
कैंसर जीवन का अंत नहीं है इसके साथ भी जिया जा सकता है बस रोगी को अपने जीने की को ख़त्म नहीं होने देना है। 

बुधवार, 22 जनवरी 2014

उबटन से पाएं दमकता निखार

प्रकृति के पास इतनी सारी नायाब चीज़ें हैं कि यदि हम उनका प्रयोग करें तो इससे हमें लाभ ही मिलेगा। आज हम बात करने जा रहे है उबटन की। उबटन के अनेक प्रकार है जोकि स्किन की रंगत निखारने और त्वचा को बेदाग़ बनाने में किया जाता है। हालाँकि बाजार में अब उबटन रेडीमेड भी मिलने लगे है मगर आप इन्हें खरीदने से बेहतर है कि आप इन्हे घर पर ही बनाये। जानते है कैसे :
 
उबटन आज के ज़माने के ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं है। बल्कि यह बहुत पहले से ही स्किन केयर के लिए प्रयोग में आते रहें है। आपने अक्सर इनके बारें में घर की बुजुर्ग महिलाओं को बात करते सुना होगा। उबटन सामान्यतौर पर सभी प्रकार की स्किन टाइप पर प्रभावशाली होते हैं। साथ ही यह सेंसटिव स्किन पर भी काफी असरदार होते है मगर फिर भी यदि आप पहली बार इसका प्रयोग कर रहे है तो पहले स्किन टेस्ट अवश्य कर ले। 
 
उबटन के लाभ :
 
घर पर उबटन बनाने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप बहुत से स्किन केमिकल का प्रयोग करने से बच जाते है। प्राकृतिक चीजों का प्रयोग होने के कारण यह स्किन के लिए लाभकारी और प्रभावशाली दोनों ही होते है। 
 
कैसे बनाएं उबटन :
 
चेहरे ले लिए -
 
दो चम्मच बेसन में एक चम्मच बादाम का पेस्ट, एक चम्मच काजू का पेस्ट, दूध (या फिर आप एक चम्मच मिल्क पाउडर भी ले सकते है), थोड़ी सी मलाई, निम्बू का रस, एक चुटकी हल्दी पाउडर, जरा सा गुलाब जल व आधा चम्मच ग्लिसरीन को ले एक साथ मिलाये और इसका गढ़ा पेस्ट बनाएं। यदि आपकी स्किन रूखी है या फिर सर्दी का मौसम है तो आप ग्लिसरीन की जगह ओलिव आयल मिला सकते है। इससे आपकी स्किन रूखी नहीं होगी। इस उबटन को चेहरे पर लगाये और सूखने पर हलके हाथों से रगड़ कर निकले। उसके बाद थोड़े से कुनकुने पानी से चेहरे को धो कर साफ़ कर ले। 
 
शरीर ले लिए -
 
शरीर के लिए उबटन बनाने ले लिए आपको चार बड़े चम्मच में एक बड़ा चम्मच आटा मिलाये और फिर इसमें थोड़ी सी हल्दी, चन्दन पाउडर, गुलाब जल, ओलिव आयल या फिर बादाम का तेल मिलाये। इसके गाढ़े पेस्ट को शरीर पर लगाएं और सूखने पर हलके हाथो से रगड़ कर निकले। थोड़े से गर्म पानी से स्किन को साफ़ करें और स्किन के सूखने पर मॉश्चराइजर को लगा ले। 
 
कैसे करें स्किन टेस्ट :
 
यदि आप उबटन का प्रयोग पहली बार कर रहे है तो स्किन टेस्ट कर ले। पेस्ट को अपने गर्दन पर कान के निचले हिस्से पर एक इंच जितना लगाये और फिर उबटन के सूखने पर इसे पानी से साफ़ कर ले। आधे घंटे बाद फिर से उसी जगह की स्किन को चेक करें। यदि आपकी स्किन में किसी प्रकार कि एलर्जी या फिर स्किन में किसी प्रकार के रशेज़ नहीं दिखायी दे तोह आप इस उबटन को अपने चेहरे पर लगा सकते है। 

गुरुवार, 16 जनवरी 2014

ब्रेक लीजिएं, खुश रहिए

क्या आप डेली रूटीन से थक गए है ? क्या आपको अपनी दिनचर्या भरी लगने लगी है? क्या आप चाहते है कि आप गायब हो जाये ताकि आप अपने डेली के बोरिंग और परेशान करने वाली दिनचर्या से बच जाएँ। अगर हाँ तो आप शायद ध्यान नही दे रहें है मगर आपका दिमाग और शरीर दोनों ही आपसे ब्रेक लेने की गुहार लगा रहें है। अपनी व्यस्त दिनचर्या से लिए गए ये ब्रेक आपको स्वस्थ और खुश दोनों ही रख सकते है। आइयें जानते है कैसे :
 
ब्रेक फिर चाहे वह लम्बा हो या फिर एक दिन का, आपको दिमागी रूप से डिस्ट्रेस करने में मदद करता है। ब्रेक आपकी लाइफ की रिटेक लेती लाइफ को एक ऐसा पॉज देता है जिसके बाद जिंदगी और भी तेजी और ख़ुशी के साथ भागती है।  इसलिए अपनी दिनचर्या से ब्रेक ले.
  • जब आप छुट्टी या ब्रेक लेते है तो आपका दिमाग उन् गतिविधियों को करने से मुक्त हो जाता है जिन्हें आप रोज रोज न जेन कितने दिनों से बिना रुके करें ही जा रहे है। इससे अपने बोरिंग रुटीन से भी आपको मुक्ति मिलती है और यह आपके भीतर एक नयी स्फूर्ति भर देती है। 
  • रिसर्च भी इस बात का प्रमाण देते है कि काम से लिए गए ये ब्रेक आपके भीतर एक नयी स्फूर्ति का संचार करते है। 
  • ब्रेक आपको एक ख़ुशी देता है जिस कारण आप अपने जीवन में बहुत सी पॉजिटिव सोच और महसूस कर पाते है। 
  • जीवन की व्यस्तता के बीच लिए गए यह ब्रेक न सिर्फ आपके दिमाग को आराम देता है बल्कि आप शारीरिक रूप से भी अपने शरीर को रेस्ट करने का एक मौका देते है जिसके कारण आपका शरीर ज्यादा स्वस्थ लगता है। 
  • जब आप ब्रेक लेते है तो आपको अपनो के साथ वक्त गुजारने का एक मौका मिलता है जोकि आपके प्रिय जन को और करीब से समझने और उसकी परेशानियों के बारें में जानने का एक अवसर देता है। 
बहुत से रेसेच इस बात की हामी भरते है कि लाइफ में लिए गए छोटे छोटे ब्रेक आपके जीवन की गाड़ी को और भी उत्साह और जोश ले साथ ले जाने में मदद करती है। इसलिए ब्रेक ले इसमें कोई बुराई नहीं है और स्वस्थ और स्ट्रेस मुक्त हो खुश रहें। 

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

ब्रॉकली और उसके लाभ

ब्रॉकली, फूलगोभी परिवार का एक प्रकार है। इसका आकर और बनावट फूलगोभी की ही तरह होता है मगर इसका रंग हरा होता है। हरे रंग की इस गोभी को ही ब्रॉकली या हरी गोभी कहते है। आइये आज हम इसकी विशेषताओं पर एक चर्चा करते है। 
  • ब्रॉकली में पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है जोकि शरीर के नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखने में मदद करता है।
  • इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है और अगर ब्रॉकली को स्टीम कर खाया जाये तो यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक साबित हो सकता है। 
  • मैग्नीसियम और कैल्शियम का स्रोत होने के कारण यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है। 
  • यह शरीर के डेटोक्सीफिकेशन में भी काफी सहायक है। 
  • कई रिसर्च इस बात का प्रमाण भी देते है कि ब्रॉकली कैंसर से बचाव कर सकती है। 
  • ब्रॉकली विटामिन ए का भी स्रोत है इसलिए कई रिसर्च इस बात का भी प्रमाण देते है कि ब्रॉकली का सेवन करने से उम्र के बढ़ने पर आँखों से सम्बन्धी समस्याओं से भी बचाव करती है। 
  • अगर आप डाइटिंग करने की सोच रहें है तो ब्रॉकली आपकी इसमें बहुत मदद कर सकती है। 

गुरुवार, 2 जनवरी 2014

नया साल, नए ब्यूटी रेज़लूशन्स

नया साल शुरू हो गया है और सभी कुछ न कुछ नए रेज़लूशन्स या संकल्प ले रहें है। आपने भी बहुत से संकल्पों के बारें में सोचा होगा। पर इस नए साल में सिर्फ अपने आचार-विचार या फिर टाइम मैनेजमेंट के लिए ही रेज़लूशन्स न बनाए बल्कि इस बार अपनी स्किन, अपनी ब्यूटी के लिए कुछ ब्यूटी रेज़लूशन्स ले। आइयें ऐसे ही कुछ ब्यूटी रेज़लूशन्स के बारें में चर्चा करते है।
  • सबसे पहले, हर रोज सोने से पहले अपना चेहरा अवश्य धो कर सोएं। अगर आप इस क्रिया को करने में बहुत आलस दिखाते है तो अपने लिए वेट वाइप्स खरीद ले। सोने से इन्हीं वेट वाइप्स से अपने चेहरे को साफ करें।
  • अपने मेकअप को किसी के साथ भी शेयर न करें। 
  • मेकअप बैग को महीने में एक बार अवश्य साफ़ करें। साथ ही उसमे से उन् ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बाहर निकाल दे जो एक्सपाइर हो गए है। 
  • हमेशा अपने ब्यूटी ब्रश को को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ़ करें। 
  • मौसम चाहे जो भी आप सनस्क्रीन को प्रयोग अवश्य करें। 
  • फाउंडेशन का प्रयोग करें। ये आपकी स्किन को बाहरी प्रदुषण से बचाता है और आपकी स्किन को एक सामान लुक भी देता है। फाउंडेशन खरीदते समय अपने हाथ कि स्किन पर टेस्ट करने कि बजाय अपने गालों पर इसे चेक करें। 
  • नियमित रूप से हेयर कट अवश्य कराएं। साथ ही अपने बालों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट भी करते रहें। न्यू हेयर कट्स आपके लुक को निखारने और ताज़गी देने में मदद करेगा। 
  • जब भी फेस क्रीम लगाएं उसे केवल चेहरे तक ही न लगाये। चेहरे के साथ उसे अपने गर्दन पर भी लगाएं। 
  • स्किन कि नमी को बचने के लिए नहाने के तुरंत बाद ही बॉडी आयल या बॉडी लोशन का प्रयोग करें। 
  • खूब सारा पानी पियें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा। 
  • अपनी ब्यूटी स्लीप अवश्य ले।  दिन में कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य ले।